पर्व काल

Jeevan Mantra : सोमवार को मातृ नवमी | Pitru paksh navami

Jeevan Mantra : सोमवार को मातृ नवमी | Pitru paksh navami

Madhya Pradesh : सोमवार को श्राद्ध पक्ष की नवमी तिथि (Pitru paksh navami ) होगी। मातृ नवमी की इस तीथि पर जाताक उनक महिलाओं (womens) के लिए श्राद्ध कर्म करेंगे जो मृत्यु के समय सुहागिन थीं। इस श्राद्ध करने वाले जातक श्राद्ध कर्म, पिंडदान, तर्पण और धूप.ध्यान आदि कार्य सपंन्न कर सकते है।

इस तरह नवमी पर कैसे कर सकते हैं धूप.ध्यान Like this you can do Dhup dhyan

नवमी तिथि पर सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद घर की साफ.सफाई कर सूर्य को जल चढ़ाएं और घर के मंदिर में पूजन करें।
पितरों के लिए श्राद्ध कर्म दोपहर में 12 बजे के आसपास ही करना चाहिए। धूप.ध्यान करने के लिए खीर.पुड़ीए सब्जी आदि पकवान बनाएं।

दोपहर में घर के अंदर गाय के गोबर से बना कंडा जलाएं और जब उससे धुआं निकलना बंद हो जाएए तब परिवार की सभी मृत सुहागिन महिलाओं का ध्यान करते हुए अंगारों पर गुड़.घीए खीर.पुड़ी अर्पित करें। दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके धूप.ध्यान करना चाहिए।


धूप.ध्यान करते समय “ऊँ पितृदेवताभ्यो नमरू” मंत्र का जप करते रहना चाहिए।

हथेली में जल लेकर अंगूठे की ओर से पितरों को जल अर्पित करें। हाथ में जल के साथ ही जौए काले तिलए चावलए दूधए सफेद फूल भी रख लेंगे तो बेहतर रहेगा। धूप.ध्यान के लिए पीतल या तांबे के बर्तनों का उपयोग करेंगे तो अच्छा रहेगा।
इस तरह धूप.ध्यान पूरा हो जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button