ग्रह नक्षत्रराशि व्यक्तित्व
Trending

Aquarius november 2022 horoscope | कुम्भ राशिफल

Aquarius november 2022 horoscope

Aquarius november 2022 horoscope कुम्भ राशि Aquarius के जातकों के लिए नवंबर november का महीना मध्यम रूप से फलदायक रहेगा लेकिन इस महीने सबसे ज्यादा आपको दो बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। एक तो आपके स्वास्थ्य और दूसरा आपके घर का माहौल।

यह दोनों ही खराब स्थिति से गुजर सकते हैं जिसके परिणामस्वरूप आपको कुछ परेशानी महसूस हो सकती है। हालांकि इस महीने भाग्य प्रबल रहने से आपके कार्यों में सफलता भी मिलेगी और बहुत लंबे समय से रुके हुए कार्य भी पूरे होने लगेंगे। 

नवंबर का यह महीना आपके जीवन के लिए कैसा रहेगा और परिवार, करियर, स्वास्थ्य, प्रेम आदि क्षेत्रों में आपको कैसे फल प्राप्त होंगे, आइए विस्तार से जानते है। 

कार्यक्षेत्र Working Place

करियर के दृष्टिकोण से यह महीना आपके अनुकूल रहेगा। महीने के पूर्वार्ध में आपका ट्रांसफर होने की स्थिति बन सकती है। यदि आप कोई नौकरी में बदलाव के लिए प्रयास कर रहे हैं तो वह बदलाव भी समय में आ सकता है और आपकी नौकरी बदल सकती है। नई नौकरी पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छी होने की संभावना रहेगी।

 11 तारीख को शुक्रवार, 13 तारीख को बुध के दशम भाव में प्रवेश करने से आपके कार्यक्षेत्र में और अच्छी स्थितियों का निर्माण होगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र पर काम करना पसंद आएगा।  16 तारीख को सूर्य देव भी आपके दशम भाव में प्रवेश कर जाएंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आपको बल मिलेगा और आपकी स्थिति प्रबल होगी।

आपको अधिकार और सम्मान की प्राप्ति होगी। आपकी पदोन्नति होने के योग बन सकते हैं। वक्री मंगल चौथे भाव में गोचर करेंगे और दशम भाव को देखेंगे जिससे आप अपने काम में काफी मशहूर रहेंगे और बहुत मेहनत करेंगे और उसके सकारात्मक परिणाम आपको आने वाले समय में प्राप्त होंगे।

यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो सप्तम भाव के स्वामी सूर्य देव की भाव में स्थिति आपको व्यापार के सिलसिले में कई लंबी यात्राओं पर भेज सकती है।  जब महीने के उत्तरार्ध में सूर्य देव का दशम भाव में गोचर होगा तो आपका बिजनेस फलीभूत होगा। आपकी योजनाएं सफल होंगी और आपके व्यापार में उन्नति होगी।

आर्थिक Financial Predictions

Financial आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो महीने की शुरुआत में शनि Shani महाराज आपके द्वादश भाव में रहेंगे जो पूरे महीने वही रहेंगे। यह स्थिति अनुकूल नहीं है क्योंकि यह आपका कोई ना कोई पक्का खर्चा लगाए रखेगी जिससे आप जितना भी कमाएं, आपको खर्च करना ही पड़ेगा।

बृहस्पति महाराज दूसरे भाव में बैठकर आर्थिक स्थिति को कुछ अच्छा बनाएंगे और आपको धन संचय करने के लिए प्रेरित करेंगे, फिर भी आपको इस पूरे महीने अपने खर्चों पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा।  

स्वास्थ्य Health Predictions

स्वास्थ्य का मोर्चा ऐसा है, जिस पर इस महीने आपको खास ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि आपकी राशि के स्वामी शनि महाराज द्वादश भाव में ही रहेंगे। पैर में चोट, मोच, आंखों से पानी बहना या आंखों में दर्द देर रात तक जागना, पेट और छाती से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। चतुर्थ भाव में मंगल और दशम भाव में बैठे सूर्य, बुध और शुक्र के चतुर्थ भाव पर दृष्टि डालने से महीने के उत्तरार्ध में चतुर्थ भाव कमजोर हो जाएगा जिससे यह सभी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए आपको एक स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। आपके लिए योगाभ्यास और ध्यान अर्थात मेडिटेशन करना बहुत लाभदायक रहेगा। 

प्रेम व वैवाहिक Love predictions

यदि प्रेम संबंधों की बात करें तो पंचम भाव में बैठे वक्री मंगल प्रेम संबंधों में तनाव बढ़ाने का काम करेंगे और इससे आप और आपके प्रिय मित्रों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। महीने के उत्तरार्ध में जब मंगल पंचम भाव को छोड़कर चतुर्थ भाव में वक्री गति करेंगे तो आपकी स्थिति में बदलाव आएगा। आपके बीच की कलह की स्थिति दूर होगी और रिश्तों में प्रेम बढ़ने से एक दूसरे पर विश्वास भी बढ़ेगा और प्रेम संबंध मजबूत हो जाएगा।

यदि विवाहित लोगों की बात करें तो सप्तम भाव पर किसी ग्रह का प्रभाव ना होने के कारण स्थिति अच्छी रहेगी लेकिन द्वादश भाव में शनि की उपस्थिति अंतरंग संबंधों में कमी का इशारा करती है जिससे समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं। यदि संतान की बात की जाए तो महीने का उत्तरार्ध आपकी संतान के लिए अच्छा रहेगा।

उपाय  Remedies

अब देख लेते है इस महीने आपको कौन से उपाय लाभ देंगे। 

प्रत्येक शनिवार को दिव्यांग जनों की सहायता करें उन्हें भोजन कराएं।

मंगलवार के दिन अनार का दान करें और लाल मसूर भी मंदिर में दान करें।

व्यापार और दांपत्य जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए सूर्यदेव को अर्घ्य दें।

अपनी जेब में एक पीला रुमाल रखें और उसे गंदा ना होने दें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button