ग्रह नक्षत्रLife Style 
Trending

Vrishchik Rashi November 2022 rashifal | वृश्चिक राशि नवंबर 2022 राशिफल

Vrishchik rashi november 2022 rashifal podcast in hindi | वृश्चिक राशि नवंबर 2022 राशिफल

Vrishchik Rashi November 2022 rashifal नवंबर का महीना वृश्चिक राशि Vrishchik rashi के जातकों के लिये कैसा रहेगा आपके परिवार, करियर, स्वास्थ्य, प्रेम आदि क्षेत्रों में आपको कैसे फल प्राप्त होंगे,आज हम यहा ग्रहों के गोचर और राशि परिवर्तन के आधार पर बात करेंगे।

Work Place

आइए बात करते है सबसे पहले कार्यक्षेत्र Work Place को लेकर साथियों करियर के दृष्टिकोण से देखें तो वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह महीना अनुकूल साबित होगा। महीने की शुरुआत में ही आप अपने काम को लेकर काफी सजग नजर आएंगे और बहुत मेहनत भी करेंगे। आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल भी होंगे।

आपको नौकरी Job के सिलसिले में विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। महीने के उत्तरार्ध में जब 16 तारीख को सूर्य देव का गोचर आपके प्रथम भाव में होगा तो उस दौरान आप अपने कार्य क्षेत्र Work Place में पूर्व में किए गए मेहनत का लाभ प्राप्त करने के अधिकारी बनेंगे। इससे आपको कार्यक्षेत्र में पद और सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।

छठे भाव के स्वामी मंगल महाराज कुंडली mangal के अष्टम भाव में वक्री अवस्था में जैसे ही आएंगे तो उतार चढ़ाव आना शुरु होंगे। लेकिन महीने के उत्तरार्ध में जब मंगल महाराज सप्तम भाव में वक्री गति से प्रवेश करेंगे तो उतार चढ़ाव में कमी आएगी और आप अपने विरोधियों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहेंगे।

Business

यदि आप कोई व्यापार Business करते हैं तो महीने की शुरुआत कुछ कमजोर हो सकती है क्योंकि सप्तम भाव के स्वामी शुक्र द्वादश भाव में सूर्य, बुध और केतु के साथ होंगे तथा राहु महाराज छठे भाव में विराजमान रहेंगे।

इसके बाद जब 11 तारीख को शुक्र का गोचर प्रथम भाव में होगा और फिर 13 तारीख को बुध भी आपकी ही राशि में प्रवेश कर देंगे तो व्यापार की स्थितियां और अधिक सुधर जाएंगी तथा सूर्य देव जी 16 तारीख को प्रथम भाव में आकर सप्तम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे इससे सरकारी क्षेत्र की योजनाएं आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी और आपका व्यापार अच्छी गति से आगे बढ़ेगा।

Vrishchik Rashi November 2022 rashifal

Financial condition

आइए साथियों बात करते है आपकी आर्थिक Financial स्थिति इस महीने कैसी रहेगी। यदि आर्थिक दृष्टि से देखें तो महीने की शुरुआत काफी कमजोर रहने की संभावना है क्योंकि इस दौरान बुध, शुक्र, केतु और सूर्य आपके द्वादश भाव में होंगे।

राहु छठे भाव में और मंगल महाराज भी वक्री अवस्था में अष्टम भाव में होंगे। यह समय आर्थिक Financial हानि और विभिन्न प्रकार के खर्चों में बढ़ोतरी की ओर इशारा करता है। इस दौरान आपको अपनी आमदनी को एक समन्वय के साथ खर्च करने पर ध्यान देना होगा, नहीं तो आप के खर्चे इतने बढ़ जाएंगे कि उनको संभाल पाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।

हालांकि 11 तारीख को शुक्र और फिर 13 तारीख को बुध के आप के प्रथम भाव में गोचर करने के बाद खर्चों में कुछ कमी आएगी, जो 16 तारीख को सूर्य के प्रथम भाव में आ जाने के बाद और भी कम हो जाएगी। उसके बाद से आपके हाथ में पैसा रुकने लगेगा और आप उस पैसे का सही तरीके से कहीं निवेश करके उसको कई गुना बढ़ाने में कामयाब हो सकते हैं।

Health Update

आइए साथियों अब बात करते है आपके स्वास्थ्य की
यदि आपके स्वास्थ्य Health की बात की जाए तो आपको काफी ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। इस महीने आपका स्वास्थ्य Health काफी कमजोर रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में छठे भाव में राहु और अष्टम भाव में वक्री मंगल की उपस्थिति आपको वाहन संबंधी समस्याएं दे सकती है यानी कि वाहन चलाने से दुर्घटना की संभावना, किसी प्रकार की सर्जरी, आदि की संभावना या चोट लगने की स्थिति बन सकती है इसलिए बेहद सावधानी रखें और वाहन सावधानी से ही चलाएं।

द्वादश भाव में चार ग्रहों की उपस्थिति होने की वजह से और उस पर शनि की दृष्टि होने से भी आर्थिक खर्चे मानसिक तनाव बढ़ाएंगे तथा आपका स्वास्थ्य भी विकृत हो सकता है। लेकिन महीने का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा क्योंकि उस दौरान बुध, शुक्र और सूर्य के प्रथम भाव में आ जाएंगे लेकिन मंगल महाराज सप्तम भाव में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे जो फिर से एक बार स्वास्थ्य को पीड़ित कर सकता है।

Love relationship

साथियों अब बात करते है प्रेम संबंधी मामलों की तो पंचम भाव में वक्री बृहस्पति प्यार के मामलों को बड़ा छानने लगेंगे। आपको एक दूसरे की अच्छाइयां और कमियां नजर आने लगेंगी। हालांकि यह आपकी मदद करेगा। शनि महाराज की पंचम भाव पर दृष्टि बीच-बीच में आप की परीक्षा भी लेगी, जो आपके प्रेम की पराकाष्ठा को जानने का प्रयास करेगी और आपको एक दूसरे की आवश्यकता अनुसार मदद भी करनी होगी।

यदि विवाहित लोगों की बात करें तो सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महाराज द्वादश भाव में बुध, केतु और सूर्य के साथ विराजमान हैं तथा कुंडली के अष्टम भाव में मंगल महाराज बैठे हुए हैं और छठे भाव में राहु महाराज विराजमान हैं। इस प्रकार सप्तम भाव महीने के पूर्वार्ध में पाप कर्तरी योग में भी होगा। इसके परिणामस्वरूप जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं पीड़ित कर सकती हैं।

उपाया Remedy

साथियों ग्रहों का गोचर जब की राशियों में होता है तो इसका सीधा प्रभाव राशियों पर पढ़ता है। इसे लेकर कुछ उपाया की बात हम करेंगे। इस महीने आपको मंगलवार के दिन बरगद के पेड़ पर कच्चा दूध अर्पित करना चाहिए।
मंगलवार के दिन ही छोटे बालकों को गुड़ चना चढ़ाएं तथा हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
बृहस्पतिवार के दिन पीपल और केला वृक्ष को जल से सींचना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा।
स्वयं पर आप विश्वास रखें और किसी को भी धोखा ना दें तथा भाइयों की मदद करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button