Weekly Horoscope 18 Sep to 25 Sep : Astro talk में जाने आने वाला सप्ताह आपके लिये क्या लेकर आ रहा हैं। साप्ताहिक राशिफल में आप राशिवार देखें की आपके लिये सप्ताह कैसा होगा।
मेष : Mesha :सप्ताह की शुरुआत बेहद शानदार रहेगी। वृषभ : Vrishabha :अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना आपके लिये सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होगी। मिथुन : Mithuna: यह सप्ताह हर दृष्टिकोण से शुभ रहेगा। कर्क : Karka: व्यापार में आपको पुराने अनुभवों का बेहतरीन लाभ मिलेगा। साहसिक कार्यों के प्रति आकर्षित रहेंगे। सिंह : Simha: नौकरीपेशा लोग अपने काम को ज़िम्मेदारी से निभाने का प्रयास करेंगे। कन्या : Kanya: आपकी लोकप्रियता में इस सप्ताह काफी वृद्धि होगी। तुला : Tula : कार्यक्षेत्र में अचानक लाभ मिल सकता है। परिवार में अच्छा तालमेल रहेगा। वृश्चिक : Vrishchika: कार्यक्षेत्र में यश और सम्मान मिलेगा। व्यवसाय में आपकी आय बढ़ेगी। धनु : Dhanu: इस सप्ताह आपको फाइनेंस क्षेत्र से जुड़े कार्यक्षेत्र में शानदार धन लाभ हो सकता है। मकर : Makara: कार्यक्षेत्र में आपके मान.सम्मान में वृद्धि होगी। कारोबार में नये अनुबन्ध स्थापित हो सकते हैं। कुम्भ : Kumbha: इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने में आसानी होगी। मीन : Meena: इस सप्ताह आपके वैवाहिक जीवन में सामंजस्य अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र को भरपूर समय देंगे।