दिवाली से पहले घर से निकाले ये 7 अशुभ चीजें

टूटा हुआ शीशा

टूटा हुआ शीशा घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है.

टूटा हुआ शीशा

इससे आपके घर की पूरी सुख-शांति तबाह हो सकती है.

खराब घड़ी

घर में रखी खराब घड़ी इंसान का बुरा वक्त शुरू होने का प्रतीक मानी जाती है.

टूटी या खंडित मूर्तियां

घर में भगवान के फटे-पुराने चित्र भी नहीं होने चाहिए.

टूटी या खंडित मूर्तियां

बेहतर होगा कि आप भगवान की पुरानी मूर्तियों को नदी या तालाब में विसर्जित कर दें.

टूटी या खंडित मूर्तियां

इनकी जगह नई मूर्तियां लेकर आएं.

जंग लगा लोहा

ऐसी चीजें शनि और राहु के नकारात्मक प्रभाव को बढ़ावा देती हैं.

जंग लगा लोहा

घर में इस एक चीज के रहने से मां लक्ष्मी भी प्रवेश नहीं करती हैं.

जूते-चप्पल

फटे जूते और चप्पल घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं

More stories